25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद (थाना को0नगर)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 09.06.2020 को निरीक्षक एसटीएफ श्री अतुल कुमार सिंह मय हमराह व थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र को0नगर के चिलविला कोर्ट चमरौरा पुल के पास से मु0अ0सं0 856/19 धारा 506, 307 भादवि में वांछित 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त इस्तखार अहमद पुत्र लियाकत अली नि0 खमपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त इस्तखार अहमद उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवााली नगर पर मु0अ0सं0 465/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01.इस्तखार अहमद पुत्र लियाकत अली नि0 खमपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- एक अदद तमन्चा 315 बोर।
- दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
अभियुक्त इस्तखार अहमद पुत्र लियाकत अली का आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना/जनपद
- 334/12 धारा 395 397, 328 भादवि धम्मौर सुल्तानपुर
- 47/13 धारा 2/3 गुण्डा अधिनियम कन्धई प्रतापगढ़
- 85/16 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि कन्धई प्रतापगढ़
- 856/19 धारा 506, 307 भादवि को0 नगर प्रतापगढ़
- 465/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट को0 नगर प्रतापगढ़