प्रतापगढ़। लोकसभा 39 प्रतापगढ़ जनपद में देश के पीएम आज भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के पक्ष में जनसभा की विपक्षियों पर जमकर हमला बोला कहा 2014 के पहले देश कहां था और आज कहां है आप अंतर देख सकते है अभी तक हम सब जो पहले को सरकार गड्ढा खोदा था उसको हम सब भर रहे थे। आप सब अगर फिर से चाहते हो की देश को ऐसे लोगो को दोगे तो 2014 के पहले से भी बत्तर हाल कर देगे आप सब मोदी को एक एक वोट से मजबूत करे ताकि हम आप की सेवा कर सके आप के बच्चो को मजबूत के सके राम को विपक्ष चाहता है को फिर से टेंट में कर दे क्या आप ऐसा चाहते हो

चार जून के बाद लखनऊ और दिल्ली के शहजादे विदेश जायेंगें खटाखट खटाखट,पीएम मोदी

पीएम मोदी की जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अनिल सिंह की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय, जिससे भाजपा का होगा नुकसान।

विपक्ष कर रहा मेरे खिलाफ ‘ वोट जिहाद ‘ की अपील, पीएम मोदी बोले, कहा उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर से भेज देंगें टेंट में

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का द्वितीय पंक्ति में बैठने को लेकर भी रहा चर्चा का विषय,

प्रतापगढ़।पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से आए जहां से प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में सुरक्षा बलों के साथ जनसभा में पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, अपना दल एस सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल, भाजपा नेता पूर्व विधायक धीरज ओझा सहित अन्य लोग रहे। पीएम मोदी ने भारत माता की, बेल्हा माई की जय बोलकर की शुरुआत। मोदी ने भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा में आई हुई जनता से मांगा समर्थन वहीं विपक्ष के ऊपर जमकर साधा निशाना। बताते चले कि पीएम मोदी ने सपा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना। कहा कि चाहे लखनऊ के शहजादे हों या फिर दिल्ली के वह चार जून के बाद विदेश जायेंगें खटाखट खटाखट। मतदान करिए आप सब खटाखट खटाखट भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को पुनः सांसद बनाइए खटाखट खटाखट। विपक्ष कर रहा मेरे खिलाफ ‘ वोट जिहाद ‘ की अपील, पीएम मोदी बोले, कहा उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर से भेज देंगें टेंट में। पीएम मोदी की विशाल जनसभा में शामिल रहें हजारों समर्थक रहें मौजूद। जनसभा में जमकर लगे जय श्री राम का जयकारा। जीआईसी ग्राउंड। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि प्रतापगढ़ की संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में कमल के का बटन खटाखट खटाखट दबाएं और यह वोट सीधे मोदी के खाते में आएगा मतदाताओं से किया अपील। पीएम मोदी की सुरक्षा में मुस्तैद रहा प्रशासन। नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे। 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी। देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था। 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई। ये कैसे लोग थे। देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए, आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं। पीएम मोदी की जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अनिल सिंह की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय, जिससे भाजपा का सकता है नुकसान। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का द्वितीय पंक्ति में बैठने को लेकर भी रहा चर्चा।


प्रधानमंत्री ने कहा, कि विपक्षी गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे। ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है उसे रद्द कर देंगे। पीएम ने कहा कि इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया? ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। पीएम की जनसभा में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहा मुस्तैद।

लोकसभा 39 प्रतापगढ़ जिले में आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आये GIC कालेज में भाषण भी दिये यह देश का सौभाग्य कि हमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला लोकसभा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के लिये 2019 के बाद दूसरी बार प्रचार करने आये हैं प्रतापगढ जिले में आम जनता से जिताने के लिए बड़ी अपील किये कहा प्रयागराज, अयोध्या, काशी धाम के बीच मे जिला बसा हुआ है प्रतापगढ आप लोग सांसद प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता को जिताकर भेजे किये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी अपील किये
SPG के जवानों का काफिला 14 मई से GIC में मंच के पास मौजूद हैं लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे,

Facebook Comments