मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने हेतु 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का करेंं प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी
ए0टी0एल0 ग्राउण्ड से मतदान हेतु सभी पोलिंग पार्टियॉ रवाना हुई
पांचों विधानसभाओं में मतदान दिवस के दिन शनिवार को 1833312 मतदाता अपने मताधिकार करेगें प्रयोग

प्रतापगढ़। 39-प्रतापगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी एवं रानीगंज में मतदान दिनांक 25 मई 2024 दिन शनिवार को 1833312 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें

     जिसमें पुरूष मतदाता 970013, महिला मतदाता 863294 एवं थर्ड जेण्डर मतदाता 05 सम्मिलित है।

विधानसभावार मतदाता देखा जाये तो रामपुरखास में 331033 मतदाता (पुरूष 173139, महिला 157892, थर्ड जेण्डर मतदाता 02),

विश्वनाथगंज में 408524 (पुरूष 218205, महिला 190318, थर्ड जेण्डर मतदाता 01),

प्रतापगढ़ में 367865 मतदाता (पुरूष 195902, महिला 171963),

पट्टी में 375136 मतदाता (पुरूष 197602, महिला 177533, थर्ड जेण्डर मतदाता 1)

रानीगंज विधानसभा में 350754 (पुरूष 185165, महिला 165588, थर्ड जेण्डर मतदाता 01) मतदाता है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत छठे चरण में जनपद प्रतापगढ़ में मतदान हेतु सभी तैयारियॉ पूर्ण कर 1902 पोलिंग पार्टियों की रवानगी ए0टी0एल0 ग्राउण्ड में सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की मौजूदगी में की गयी जो शनिवार को अपने-अपने पोलिंग बूथों पर माकपोल कराने के पश्चात् सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ करायेगे।

   जनपद में मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से कराये जाने के लिये पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बल, पी0ए0सी0 व पुलिस बल एवं होमगार्ड लगाये गये है जो अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुये असामाजिक तत्वों तथा मतदान कार्य में व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखते हुये तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करेगें।

   सामान्य प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट तथा निर्वाचन सामग्री सम्बन्धित काउण्टरों से दिलवाने के पश्चात् निर्धारित वाहन से अपने मतदान केन्द्रो के लिये प्रस्थान करें।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से कराये जाने हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है, सुरक्षा बल के अर्द्धसैनिक बल, पी0ए0सी0, पुलिस के जवान लगाये गये है जो अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखेगें।

   उन्होने कहा कि यदि कोई किसी मतदाता को डराता, धमकाता अथवा मतदान करने में व्यवधान पैदा करेगा उसको बक्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि क्रिटिकल/वल्नरेबुल क्षेत्रों पर विशेष सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।उन्होने यह भी बताया है कि मतदान के समय मतदाता पर्ची के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो 12 विकल्प दिये गये है उसमें से एक पहचान पत्र मतदान के समय अपने साथ अवश्य लायें

    जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अर्न्तगत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान, सांसदो/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज को सम्मिलित किया गया है।

   इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस, धर्मेन्द्र कुमार ओझा आदि ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी में विशेष सहयोग दिया।जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments