10 लीटर अवैध शराब बरामद थाना महेशगंज-
जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 श्री जयकुशुन यादव मय हमराह हे0का0 सत्यपाल सिंह, का0 प्रिन्स सेन, म0का0 सपना द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र महेशगंज के ग्राम ऐंधा से 01 अभियुक्ता गुड़िया देवी पत्नी रामसुख सरोज निवासी ग्राम ऐंधा थाना महेशगंज , जनपद प्रतापगढ़ को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)
जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 श्री विजय कुमार मय हमराह का0 सुनील कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0नं0- 937/2022 धारा 12 घरेलू हिंसा अधिनियम थाना पट्टी से संबंधित वारण्टी 01 अभियुक्त रंजीत कुमार वर्मा पुत्र स्वामीनाथ वर्मा निवासी कुशहा थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम कुशहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार – थाना कंधई
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कंधई के उ0नि0 श्री भूपेशनाथ सिंह मय हमराह का0 बृजभान चौहान, का0 सूर्यवंशी, का0 पिंटू चौहान द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त कप्तान भाटी पुत्र मोतीलाल निवासी सिकरी कानुपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थानाक्षेत्र कंधई के परसण्डा चौराहा ग्राम सिकरीकानुपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कंधई पर मु0अ0सं0 99/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. कप्तान भाटी पुत्र मोतीलाल निवासी सिकरी कानुपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
1. 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर।
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री भूपेशनाथ सिंह मय हमराह का0 बृजभान चौहान, का0 सूर्यवंशी, का0 पिंटू चौहान थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
लूट के अभियोग से संबंधित अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का 2700/- रूपये नकद बरामद (थाना रानीगंज)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2024 को जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार द्वारा स्वॉट टीम प्रतापगढ़ की मदद से देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर,
मु0अ0सं0 116/24 धारा 392 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत वंशी तिराहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त रोशन उर्फ रोशनलाल उपरोक्त के कब्जे से लूट के 2700/- रुपये बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 116/24 धारा 411,120बी भादवि से की बढ़ोत्तरी की गई ।
उपरोक्त लूट के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त विनीत कुमार पुत्र धर्मप्रकाश निवासी ग्राम बडौरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज को दिनांक 15.04.2024 को घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, लूट का 01 मोबाइल फोन, रूपये 9000/- नकद तथा 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
- रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी –
1 – लूट का 2700/- रूपये नकद
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व स्वॉट टीम, प्रतापगढ़ ।
दहेज हत्या के अभियोग में 01अभियुक्त व 01अभियुक्ता गिरफ्तार (थाना कोतवाली देहात)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली देहात के उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराह म0का0 रूबी यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात के मु0अ0सं0 119/24 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त राहुल पुष्षाकर पुत्र राजेन्द्र कुमार पुष्पाकर निवासी सराय बहेलिया थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ व 01 अभियुक्ता राधा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार पुष्पाकर निवाली सराय बहेलिया थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के ग्राम राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
01- राहुल पुष्षाकर पुत्र राजेन्द्र कुमार पुष्पाकर निवासी सराय बहेलिया थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
01- राधा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार पुष्पाकर निवाली सराय बहेलिया थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराह म0का0 रूबी यादव थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।