प्रतापगढ़। स्वाट टीम व नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर अवैध तरीके से खाताधारकों के खाते से रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
अंतरप्रांतीय एटीएम हैकर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार एक भागने में कामयाब रहा।एक मास्टर क्लोनिंग मशीन रीड डिवाइस 38 एटीएम कार्ड समेत तमाम उपकरण बरामद कार स्कूटी मोबाइल फ़ोन और तमंचा भी बरामद
एटीएम कार्ड बदल कर उसका क्लोन तैयार कर पैसा उड़ाता था शातिर एटीएम का गिरोहएसपी अभिषेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामला का खुलासा महाराष्ट्र बिहार मध्यप्रदेश समेत कई राज्य में 600 एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लाखो रुपये उड़ा चुके है शातिर हैकर गिरोह का सरगना नेम चंद्र भी गिरफ्तार।
Facebook Comments