नाबालिक युवती से युवक ने किया छेड़छाड़ पुलिस से शिकायत
4tv न्यूज़/ रूबरू इंडिया न्यूज़
घर के सामने नाबालिक की होती घर का काम कर रही थी आरोप है कि तभी पड़ोस का एक युवक आया और नाबालिक किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा यूपी के विरोध करने पर युवक इज्जत लूटने की बात कह कर वहां से चला गया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार शाम को घर के बाहर एक 17 साल की किशोरी बर्तन धुल रही थी आरोप है कि तभी पड़ोस का ही एक युवक युवती के पास आया और छेड़खानी करने लगा
जिसका विरोध युवती ने किया तो युवक ने धमकी दिया और किशोरी की इज्जत लूटने की बात कह कर वहां से चला गया घटना की जानकारी किशोरी ने घर में अपनी मां से बताई उसकी मां ने दूसरे दिन जाकर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
थाना अध्यक्ष रेखा देवी का कहना है कि तहरीर मिली है उसी के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।