प्रधानमंत्री मिशन स्वच्छ भारत अभियान को पुरी तरीके से ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत विधायक एवं सासंद अपने अपने क्षेत्रों में सफाई को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
इस कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए भारत सरकार ने यह। यह भी अपील किया था कि आप लोग अपने मोहल्लो में क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दे लेकिन जन प्रतिनिधि भारत सरकार की अपील को नजरअंदाज करके अपनी मनमानी से कार्य कर रहे हैं।।
इसी प्रकार एक बहुत बड़ी समस्या सामने आई जिसको सामाजिक इंसाफ मोर्चा अराजनैतिक संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष साजिद अली ने अपने क्षेत्र जिला प्रयागराज ब्लॉक बहारिया के सिसंई सिपाह गांव में जिला पंचायत द्वारा ऐक नाली व रास्ते का निर्माण किया गया। जो पुरी तरीके से ध्वस्त हो गई नाली पुरी तरीके से भट चुकी है और इस बरसात के मौसम में पानी सड़क पर भरा रहता है। और गाँव के लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
और गाँव में लोगों ने कयी बार जन सुचना दिया लेकिन कोई भी सफाईकर्मी नहीं आया।
साजिद अली साहब से ये समस्या देखी न गई तो उन्होंने अपने पैसों से नाली व रास्ता निर्माण करवा रहे हैं। और इस नेक कार्य को देखते हुए लोग इस कार्य को सराहना कर रहे हैं।।
समाजिक इंसाफ मोर्चा के संस्थापक साजिद अली ने बरसों से ख़राब पड़े रास्ते व नाली का निर्माण कराया।
Facebook Comments