कानपुर में हुए मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 पुलिस कर्मियों के शहादत की घटना पर पूरे प्रदेश में सभी लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया वही इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर एनएसयूआई एवं विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई एवं मौन रखकर शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई।
जिस प्रकार से जनता के रक्षक पुलिस वालों को अपराधी द्वारा दिनदहाड़े हत्या की गई है पूरे सूबे में भयावह स्थिति बना दी है।

सभी ने एक सुर में मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी दी जाए साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवार को 5 करोड़ सहायता राशि एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस मुठभेड़ में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार ने अपनी एक शाखा अनूप सिंह के रूप में खोया है पूरा इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।

इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,कांग्रेस नेता राकेश पासवान,जितेश मिश्रा, सत्यम कुशवाहा,रोहित, सत्यप्रकाश, विशाल आदि मौजूद रहे।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments