प्रयागराज : शहर में नूरुल्लाह रोड स्थित घर से बुधवार रात निकले मनीष केसरवानी की लाश शुक्रवार को अरैल में शूल टंकेश्वर मंदिर के सामने नदी में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और मनीष के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन मनीष का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे।

बता दें कि नूरुल्लाह रोड का रहने वाला मनीष केसरवानी तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह बुधवार रात अपनी बाइक से घर से निकला था। तब से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार भोर में नैनी पुलिस को मनीष की बाइक नए यमुना पुल पर मिली थी। वहीं मनीष के लापता होने से परेशान उसके परिजनों खुल्दाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शाम को नैनी पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका जताई थी। शुक्रवार सुबह अरैल के शूलटंकेश्वर मंदिर के सामने मनीष की लाश नदी में मिली। जिसकी सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी। परिजनों के मुताबिक मनीष लॉकडाउन की वजह से होने वाली आर्थिक तंगी से परेशाना चल रहा था।

मोहम्मद साबिर

Facebook Comments