विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कोरोना महामारी की आड़ में वाहन स्वामीयों को छोटी छोटी कमियाँ बता कर धन उगाही और मास्क के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।पत्र में अवगत कराया की मोटर व्हीकल ऐक्ट को लेकर दो पहिया वाहन का चालान बिना किसी औचित्य के छोटी छोटी कमियाँ दिखा कर चालान किया जा रहा है।ग्रामीण इलाक़ो सहित तमाम चौराहों पर खड़े पुलिस कर्मी मात्र २० रुपये में अगर कोई ग़रीब सब्ज़ी लेने जाता है तो उससे मास्क न लगाने की स्थिति में ५०० रुपये के शुल्क की वसूली हो रही है।बासुदेव यादव ने ऐसे लोगों को जागरुक करने और मुफ्त मास्क वितरण कर उसे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।कहा इस महामारी में मास्क लगाना आव्यशक है।उनहोने मुख्य सचिव से आग्रह किया की जनपदीय अधिकारीयों को दिशा निर्देश जारी कर गांधीवादी तरीक़े से लोगों को मुफ्त मास्क देकर जागरुक्ता लाने की बात कही।ताकि क़ानून का पालन कराने में लोगों का उत्पीड़न भी न हो और लोगो मास्क लगाए जाने को जागरुक भी हों।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव के हवाले से बताया की उनहोने अन्य जनपदों से मिल रही शिकायतों को भी गम्भीर मानते हुए प्रदेश स्तर पर मोटर व्हीकल ऐक्ट और मास्क न लगाने वालों के उत्पीड़न को दृष्टिगत रखते हुए आलाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए तत्काल बेवजह पुलिसया उत्पीड़न को रोकने और लोगों को जागरुक करने की मांग पत्र के माध्यम से की।

मोहम्मद साबिर

Facebook Comments