प्रतापगढ़। जनपद के संग्रामगढ थाना क्षेत्र का है जहां पर एक बेरहम पति अपनी पत्नी की हत्या कर दी पत्नी पति में विवाद के बाद पति पहले से प्लान बना के पत्नी हत्या करनी चाही पत्नी देर रात खाना खाने के बाद सो गई हैवान बना पति देर रात पत्नी को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया जब लोगो को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया
सोते समय पत्नी को काटकर पति ने उतारा मौत के घाट।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किंधौली गांव में सोते समय पत्नी की काट कर हत्या पति गम्भीर हालत में घायल ।
पत्नी को काटकर पति ने खुद को फांसी पर लटक कर जान देने का किया प्रयास।
जान ना जाने पर पति ने खुद को धारदार हथियार से काट कर किया घायल।
जब इसकी भनक आसपास के लोगों को लगी तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे।
घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ में किया गया भर्ती।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेरहम पति को किया प्रयागराज रेफर।
सूचना पर मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस जांच में जुटी।
मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किधौली गांव का है।