सहारनपुर।एक और जहां देशभर में ज़रा ज़रा सी बात पर बड़े बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं वहीं, दूसरी ओर पिछले 11 सालों से हिन्दू बहने अपने मुस्लिम भाई को राखी बांधकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है। भाई बहन के प्यार के प्रतीक इस त्यौहार के जरिये मज़हबी एकता का पैग़ाम भी दिया जा रहा है।
दरअसल जनपद सहरानपुर के क़स्बा बेहट के मोहल्ला महाजनान निवासी निशि सिंघल व सोनिका गुप्ता अपने मुस्लिम भाई शेख़ परवेज़ आलम व आरिश शेख़ को पिछले 11 सालों से लगातार राखी बांध रही है। वही मुस्लिम भाई भी अपनी हिन्दू बहनों की रक्षा का संकल्प लेता है। निशि सिंघल का कहना है कि भाई बहन जैसा प्यार किसी भी रिश्ते के बीच नही हो सकता। उनका कहना है रक्षाबंधन का पर्व ऐसा पर्व है जिससे बहनो को अपने भाई पर पूरा भरोसा होता है कि वह उसकी रक्षा के लिए हर समय तैयार रहेगा।
सोनिका गुप्ता का कहना है कि वह पिछले 11 सालों से रक्षाबंधन पर उत्तराखंड के लक्सर से बेहट आती है और अपने मुस्लिम भाई शेख़ परवेज़ आलम को राखी बांधती है। सोनिका का कहना है कि उसे मुस्लिम भाई को राखी बांधकर अजीब खुशी मिलती है। इसी के साथ साथ दो धर्मो के लोगो को एक सन्देश मिलता है कि भाई बहन के प्यार के बीच जात धर्म कोई मायने नही रखता बल्कि ऐसा करने से दो मजहबो के बीच मज़बूती होती है।