25 हजार रूपये का इनामिया, टाप-10, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अन्तू से प्रभारी निरीक्षक मनोज तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 110/19 धारा 307, 302 भादंवि में वांछित 25000 रूपये के इमानिया अभियुक्त सुधीर पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी शिवराजपुर थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के बाबूगंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुधीर पाण्डेय उपर्युक्त थाना स्थानीय का टाप-10 सूची का तीसरे नम्बर का अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुधीर पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी शिवराजपुर थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़।
अभियुक्त सुधीर पाण्डेय का आपराधिक इतिहास-
क्रम संख्या मु0अ0सं0 धारा थाना/जनपद
01 754/17 392, 411 भादंवि कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
02 677/17 302, 394, 411, 427 भादंवि कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
03 54/18 307, 395, 323 भादंवि अन्तू, प्रतापगढ़
04 107/18 392, 411 भादंवि कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
05 160/18 147, 148, 149, 307, 392 भादंवि व 7 CLA एक्ट कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
06 161/18 41, 411, 467, 468, 471 भादंवि कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
07 192/18 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट कोतवाली नगर, प्रतापगढ़
08 110/19 302, 307 भादंवि अन्तू, प्रतापगढ़
09 150/19 379 भादंवि धम्मौर, अमेठी
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक मनोज तिवारी मय हमराह थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़।







