यूपी के प्रयागराज जिले के माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अवैध व बेनामी संपत्तियों पर सरकारी बुलडोज़र चलने का सिलसिला लगातार जारी है। अतीक के बाद अब उसके करीबियों की संपत्तियों को भी जमींदोज किया जाने लगा है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में कौशाम्बी जिले के बॉर्डर पर सलाहपुर गांव में कार्रवाई की जा रही है। यहां अतीक के भाई अशरफ के साले मोहम्मद ज़ैद के आलीशान आशियाने को ध्वस्त किया जा रहा है। बंगलेनुमा बना यह आलीशान आशियाना छः सौ स्क्वायर गज़ में बनाया गया था। मकान के बाहर एक हज़ार गज़ ज़मीन खाली पड़ी थी। करोड़ों की लागत से बना तीन मंजिला मकान ध्वस्त करने के लिए सरकारी अमला सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचा। आधा दर्जन बुलडोजर व जेसीबी मशीनें दोपहर से गरजने लगीं। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था। अवैध निर्माण होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही इसके ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था। हालांकि अतीक के वकीलों ने कार्रवाई को गलत व मनमाना बताया है।

Facebook Comments