ब्रेकिंग न्यूज़-
प्रतापगढ़ / कुण्डा के गैर जिम्मेदार अधिकारियों का नही है व्यापारियों पर असर ।
साप्ताहिक बन्दी पर खुली रहती है कुण्डा की 90% दुकानें ।
शासन प्रशासन की लापरवाही से कुण्डा में चलता है व्यापारियों का अलग नियम-कानून ।
साप्ताहिक बन्दी का है बहुत बड़ा लाभ । मानसिक तनाव से भी व्यापारी रहते है दूर ।
साप्ताहिक बन्दी का माल समान लेने व परिवार को समय देने का कर सकते है व्यापारी उपयोग ।
कई व्यापारी करते है साप्ताहिक बन्दी का समर्थन । एक को देखकर सब खोलते है मजबूरी में दुकानें।
कई व्यापारी भी चाहते है खाने पीने के समान के छोटे दुकानदारों को छोड़कर सभी दुकानदारों को शक्ति से कराया जाए साप्ताहिक बन्दी का पालन ।
Facebook Comments