साकेत एक्सप्रेस ट्रेन से मुम्बई जाने के लिए ट्रेन के इंतजार कर रहे अधेड़ की मौत से हड़कंप
प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नाजियापुर निवासी इसराइल (55) रविवार को प्रतापगढ़ स्टेशन से मुम्बई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन से टिकट था।
शाम को घर से अपने छोटे बेटे के साथ बाइक से स्टेशन गए ट्रेन लेट हो जाने की वजह से बेटे को बोले देर हो जायेगी तुम घर जाओ वह प्रतापगढ़ से घर पहुंचा ही था की सूचना मिली की उसके पिता की प्रतापगढ़ स्टेशन पर मृत्यु हो गई है। परिजन आनन फानन में स्टेशन पर पहुंचें।
मृतक मुम्बई शहर में टैक्सी चलाते थे । 4 बेटे और एक लड़की है।
Facebook Comments