पत्नी से विवाद कर नशे में धुत युवक दुकान में लगाई आग मोटर साईकिल सहित दुकान जल कर राख
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार निवासी अरमान उर्फ चुन्नू (28) पुत्र मुख्तार अहमद दुर्गागंज बाजार घर में ही पंचर की दुकान खोल रखी है।
सोमवार सुबह घर में पत्नी से विवाद करने के बाद गुस्से में आकर घर मे बनी दीवाल तोड़ कर दुकान बंद कर दुकान में आग लगा दिया बाहर रखी बाईक में भी आग लगा दी देखते ही देखते आग बेकाबू होती गई धुवां देख आसपास के लोग आए तो किसी तरह क्षेत्र के लोगो की मदद से आग पर काबू पाए लेकिन तब तक मोटर साईकिल सहित दुकान जल कर राख हो चुकी थी। क्षेत्र के लोगो ने कहा की अरमान उर्फ चुन्नू आए दिन नशे की हालत में घर में पत्नी बच्चो को मारता पीटता रहता है। वही चुन्नू के पिता ने बताया कि जली दुकान और बाइक उसी की है आए दिन ऐसे करता रहता है जब से नशे की लत लगी है।