गज़ब की गंगा जमुनी तहजीब
वाक़ई ऐसे ही लोगो से हमारा हिंदुस्तान बनता है यही हमारी तहज़ीब है
वो कहते हैं न मोहब्बत को इसी मिट्टी की हिंदुस्तान कहते हैं
प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील/विधानसभा के अंतर्गत एक गांव पड़ता है भैसौना
(विकास खण्ड शिवगढ़) जहां प्रत्येक वर्षस नवरात्र में सजता है माँ दुर्गा का पंडाल जय माँ दुर्गा समिति के नाम से बने संस्था के अंतर्गत ग्राम सभा भैसौना में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की पंडाल का पूरा खर्च गाँव के ही निवासी व व्यवसाई श्री साबिर अली और राज बहादुर यादव उठाते हैं
महज़ खर्च देकर वो पीछे नही हटते लगातार नव दिन निरन्तर वो पंडाल में जाकर सारी व्यवस्था देखते है और समिति के पदाधिकारियों से उनका हाल चाल लेते हैं
अब आप सबको लगेगा वो की राजनीतिक आदमी है इसलिए कर रहे है हां बिल्कुल साबिर भाई समाजवादी पार्टी के नेता है और पदाधिकारी भी हैं ज़िला अध्यक्ष हैं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पर मुझे बताए और किस नेता ने पूरी ईमानदारी से ये काम बिना किसी प्रचार प्रसार के किया
समाज में जो अच्छा करेगा उसकी तारीफ होगी और होनी भी चाहिए इससे फर्क नही पड़ता कि वो किस समुदाय से आते हैं
सहयोगी-समस्त ग्रामवासी