प्रतापगढ़, के ताला रामपुर में इलाही बख़्श क्रिकेट का आयोजन हुआ, जिसमें 40 टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसका आज फाइनल मुकाबला खभोर बनाम मीरनपुर के मध्य खेला गया, मीरनपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों के मैच में 92 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करती हुई खभोर टीम नें 13.2 ओवर में 5 विकट पर ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आयोजक जावेद खान व सोहेल खान ने विजेता टीम को 25000 व उप-विजेता को 15000 कैश मनी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, इस मैच के मैन आफ द मैच रिजवान (खभोर) व मैन आफ द सीरीज शहबाज( दादूपुर) रहे।
इलाही बख़्श के इस फाइनल मैच में अतिथि के रूप में शान्ती सिंह, इरफान खान, फिरोज खान, हाफिज मुश्ताक़, रशीद बाबा, डा• शमीम, आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments