गौमूत्र को बहुत पवित्र मानते है पूजा के बाद इसे अक्सर इस्तेमाल करना लगभदायक के साथ साथ सेहतमंद भी मानते है। मानने वाले आज भी सुबह सुबह ताजा गौमूत्र का पान करते हैं।

हाल ही में एक शोध से पता चला है की गोमूत्र में खतरनाक बैक्टीरिया होते है जो इंसानों के लिए बिल्कुल भी ठीक नही होते है।यह रिसर्च देश की प्रमुख पशु अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई ने किया है।

देश की प्रमुख पशु अनुसंधान निकाय बरेली स्तिथि आईसीएआर भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई के द्वारा किए गए ताजा शोध से पता चला है की गाय के ताजा मूत्र में खतरनाक बैक्टीरिया होते है। संस्थान में पीएचडी कर रहे तीन छात्रों के रिसर्च से यह सामने आया है। इस हानिकारक बैक्टीरिया से पेट में संक्रमण का कारण बन सकते है।


वही शोध से पता चला है कि भैंस का मूत्र गायों के मूत्र से काफी बेहतर है।

Facebook Comments