Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

रमज़ान के तीसरे जुमा की नमाज़ की अदा देश की सलामती अमन चैन की मांगी दुआ

प्रतापगढ़। जनपद में रमज़ान के तीसरे जुमा की नमाज़ अकीदतमंदों ने अदा की देश के अमन चैन के लिए मांगी दुआ

आज जुमा के दिन पंद्रहवां रोजा रखे है मुस्लिम समाज के लोग जनपद के अलग अलग मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने जुमा की नमाज़ अदा की जनपद के जेल रोड पर स्थित जमा मस्जिद में जुमा के बाद बाद सभी लोगो के दुआ मांगी रानीगंज के पॉवर हाउस जमा मस्जिद में अकीदतमंदों ने जुमा की नमाज़ अदा की और दिया मांगी

मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान इबादत का बरकत महीना होता है इसमें चांद के हिसाब से 29 या 30 रोजा रखते है जकात अदा करते है। इस बरकत के महीने में मुस्लिम समाज दिल खोल कर खर्च करता है। गरीब मजलूमों को दिल खोल कर दान करते है ताकि किसी के घर में किसी भी तरह की कोई खाने पीने की परेशानी न आए ये रमजान का महीना बहुत बरकत का महीना होता है।
वही जानकारों की माने तो इस बार कई वर्षो बाद इस बरकत का महीना रमजान में 5 जुमा अदा करेंगे ऐसे कई वर्षो बाद हो रहा है।

Facebook Comments