प्रतापगढ़। जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव के रहने वाले एक शख्स को पड़ोस के ही कुछ दबंग लोगो ने उसके घर की दीवार फांदकर घुस गए और पड़ोसी व्यापारी को लाठी डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हल्ला गुहार सुन कर जब तक लोग आते तब तक उसको पीट कर अधमरा कर चुके थे।

मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अतरसण्ड गांव निवासी सईद उर्फ चांद बाबू (30) वर्ष पुत्र इदरीस को गुरुवार रात पड़ोसियो ने घर मे घुसकर लाठी, डंडे, और बैट से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जिसके बाद परिजन वाहन से सईद को घायल हालात में कोहड़ौर सीएचसी ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया वहां से उपचार के बाद एसआरएन प्रयागराज के लिए डाक्टरों ने हालात में सुधार नही होते देख रेफर के दिया परिजन घायल को प्रयागराज ले कर जा ही रहे थे की रास्ते में सईद की मृत्यु हो गई। मृतक सईद मदाफरपुर में ही एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था।

जिसके बाद सूचना मिलने के बाद व्यापारियो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश हो उठा लम्बे समय से दोनो में विवाद चल रहा है लेकिन पुलिस कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया

Facebook Comments