एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को गिरफ्तार किया है आगरा से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी दे रहा था आतंकी रवींद्र कुमार जिसे एसटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ। मूल रूप से शिवपुरी मध्य प्रदेश का रहने वाला अभी यूपी के आगरा का निवासी रवींद्र कुमार वर्तमान में फिरोजाबाद के हजरतपुर के आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर कार्य करता था। इस आतंकी को एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में गिरफ्तार किया है रवींद्र के पास से पुख्ता सबूत मिले है एटीएस  अभी और जानकारी जुटा रही है।

हिंदुस्तान में खाता कमाता काम करता पाकिस्तान के लिए जाने कैसे बन गया आतंकी करने लगा जासूसी

रवींद्र के अनुसार उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर एक लड़की का मैसेज आया जिससे वह बात करने लगा धीरे धीरे उसकी दोस्ती हो गई बाद में लड़की ने अपना व्हाट्सएप नंबर दिया दोनों में बाते होने लगी

लड़की ने कहा अगर आप को मालामाल होना है तो आप भारत के विदेश, रक्षा मंत्रालय की गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजो उसके बदले में तुमको बहुत पैसा मिलेगा जिसके बाद वीरेंद्र को उसमें रुचि आ गई और देश से गद्दारी करने लगा पैसे के आगे गद्दारी करना अच्छा समझा फिर क्या आर्डिनेंस फैक्ट्री की सभी गोपनीय महत्वपूर्ण जानकारी भेज दी उसके बदले में उसे मोटी रकम मिली जानकारी भेजने के बाद वह उसी डिलीट कर देता था।

एडीजी चौधरी ने बताया कि रवींद्र जिस आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता  वह गगनयान प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। गगनयान भारत का स्पेस कार्यक्रम का प्रोजेक्ट है। ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बनने की राह पर है।इसी पूरी जानकारी वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजे है रवींद्र ने गगनयान से जुड़ी और भी बहुत सी जानकारियां भेजी है, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।आगे का अपडेट दिया जाएगा

Facebook Comments