नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई है। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लालू यादव की तबियत खराब होने का जानकारी मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंच गए हैं। वहीं रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी लालू प्रसाद के वार्ड में पहुंच गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप लालू प्रसाद के वार्ड में पहुंच गये हैं। वहीं दो वर्ष से अधिक समय से लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद भी रिम्स पहुंच गये हैं।
इधर लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की खबर मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद कई आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के समर्थकों की भीड़ भी रिम्स के बाहर लगनी शुरू हो गयी है।
लालू यादव को लेकर आई बेहद बुरी खबर, दुख में डूबे प्रशंसक,देखे ख़बर
Facebook Comments