पूर्व कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को गलत ठहराया है लेकिन इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाल दी है। बोले कि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से हल नहीं किया।
मुंबई । पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने अनुशासित तरीके से विरोध किया, लेकिन सरकार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया. संयम समाप्त होते ही ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में रखने की थी लेकिन वे विफल रहे. मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।
Facebook Comments