प्रयागराज।बाहुबली मुख्तार अंसारी पर हमले के मामले में माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ चल रहे मुकदमे में मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग से गवाही नहीं होगी। उनकी गवाही अब हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप बाद में कराई जाएगी। हालांकि कोर्ट ने अन्य गवाहों को पूरी सिक्योरिटी के साथ पेश करने का आदेश दिया है।

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के काफिले पर 2001 में हमला हुआ था, जिसमें उनके बाॅडीगार्ड समेत दो की मौत हुई थी। मुख्तार ने इसका आरोप बृजेश सिंह, त्रिभुअन सिंह व उनके साथियों पर लगाते हुए गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में 13 जनवरी 2013 को आरोप तय कर दिये गए थे। इस मामले में गवाही होनी है। 46 गवाहों में मुख्तार अंसारी भी शामिल हैं।

Facebook Comments