Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072


थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़

➡ बीट आरक्षी के सतर्कता से 01 गैंगस्टर गिरफ्तार
➡थाना फतनपुर के मुख्य आरक्षी राजेश यादव ने गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिकंजा
➡मुख्य आरक्षी राजेश यादव ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
➡एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये मुख्य आरक्षी राजेश यादव को दिया जाएगा प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु संबंधित को दिये गये निर्देश
➡छानापार नहर तिराहे के पास से गैंगस्टर एक्ट के 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡गैंगेस्टर संतोष उर्फ पंकज पाल पर हत्या, लूट व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग थाना फतनपुर में अभियोग दर्ज हैं।

जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना फतनपुर के बहादुर मुख्य आरक्षी राजेश यादव के सहयोग से दिनांक 23.01.2025 को थाना फतनपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 253/2024 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 वांछित अभियुक्त संतोष उर्फ पंकज पाल पुत्र दयाशंकर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्रान्तर्गत छानापार नहर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- संतोष उर्फ पंकज पाल पुत्र दयाशंकर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़

आपराधिक इतिहास-

  • संतोष उर्फ पंकज पाल पुत्र दयाशंकर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0- 218/24 धारा 504, 506 भादवि0 थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0- 37/21 धारा 364, 302, 201,120B भादवि0 थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0- 258/20 धारा 392, 120B भादवि0 थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
4- मु0अ0सं0- 253/2024 धारा 2/3 यू0 पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़

थाना लीलापुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लीलापुर के उ0नि0 गिरीशधर दूबे मय हमराह का0 राजकिशोर यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 2601/20 मु0अ0सं0 62/2000 धारा 324/323/504/506 भादवि से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों 1. राजेश कुमार पुत्र गंगा शिवराम शुक्ला निवासी ग्राम मिसिरमऊ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ 2. सदाशिव पुत्र भगवत प्रसाद निवासी ग्राम मिसिरमऊ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. राजेश कुमार पुत्र गंगा शिवराम शुक्ला निवासी ग्राम मिसिरमऊ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. सदाशिव पुत्र भगवत प्रसाद निवासी ग्राम मिसिरमऊ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । पुलिस टीम-
    उ0नि0 गिरीशधर दूबे मय हमराह का0 राजकिशोर यादव थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।


थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़

थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सांगीपुर के उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह का0 रजनेश कुमार व का० पंकज कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, एसटी नं0 195/2015 क्राइम नं0 37/2013 धारा 323, 34, 452, 504, 506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त 1. संजय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम रेवती शुक्ल का पुरवा कटेहटी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.संजय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम रेवती शुक्ल का पुरवा कटेहटी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह का0 रजनेश कुमार व का० पंकज कुमार थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।


थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़

थाना अन्तू पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना अन्तू के उ0नि0 गौतम बनर्जी मय हमराह उ0नि0 सुरेश कुमार यादव, का0 अनिल यादव, का0 मनीष कुशवाहा द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 4795/ 13 अ0सं0 136/13 धारा 354,352,504,506 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त शरन शर्मा पुत्र माताफेर निवासी बहेलियापुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना अन्तू के उ0नि0 राम शंकर पाण्डेय मय हमराह कां0 नागेन्द्र यादव, कां0 विक्रम कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0-5645/25 अ0सं0-240/23 धारा-342, 379, 411 भादवि0 से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त लवकुश कुमार यादव पुत्र रामनिहोर यादव निवासी ग्राम बांसी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. शरन शर्मा पुत्र माताफेर निवासी ग्राम बहेलियापुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. लवकुश कुमार यादव पुत्र रामनिहोर यादव निवासी ग्राम बांसी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 गौतम बनर्जी मय हमराह उ0नि0 सुरेश कुमार यादव, उ0नि0 राम शंकर पाण्डेय, का0 अनिल यादव, का0 मनीष कुशवाहा, कां0 नागेन्द्र यादव, कां0 विक्रम कुमार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।


थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़

➡ बीट आरक्षी के सर्तकता से 01 इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार

➡थाना दिलीपपुर के मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द ने इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिंकजा

➡ मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द ने साये की तरह विछाए रखी अपनी पैनी नजर

👉 एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये थाना दिलीपपुर के मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द व आरक्षी निर्दोष कुमार को प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्त्म प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश

➡थाना दिलीपपुर के अतंर्गत अभियुक्त को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बाबा बेलखरनाथ पुल के पास ग्राम यहियापुऱ के पास से किया गया गिरफ्तार

➡ गिरफ्तार गैंगस्टर अतंर्जनपदीय अभियुक्त लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट जैसे गम्भीर उपराध में संलिप्त हैं

👉दिनांक 22.01.2025 को थाना दिलीपपुर के आरक्षी निर्दोष कुमार के सहयोग से मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 इनामियां वांछित अभियुक्त चन्दन पाठक पुत्र श्रीधर पाठक निवासी ग्राम नजियापुर (घोरका मुफरिद) थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जनपद में अपराध नियंत्रण/संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना दिलीपपुर के बहादुर मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द के सहयोग से आज दिनांक 23.01.2025 को थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना दिलीपपुर में 01 इनामियां वांछित अभियुक्त रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ उम्र -32 वर्ष को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बेलखर नाथ पुल के पास ग्राम यहियापुर के पास से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 12/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ उम्र -32 वर्ष

रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 009/23 धारा 323 504 भादवि दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
  2. मु0अ0सं0 195/23 धारा 397, 504, 506 भादवि दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
  3. मु0अ0सं0 85/15 धारा 323 भादवि कन्धई जनपद प्रतापगढ़
  4. मु0अ0सं0 151/23 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट फूलपुर गोमती कमि0 वाराणसी
  5. मु0अ0सं0 346/11 धारा 325, 323, 504, 506 भादवि रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
  6. मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 यूपी गैंग0 एक्ट थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
  7. मु0अ0सं0 12/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़


थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सेमरा पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

➡️गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर, 04 अदद नम्बर प्लेट व धोखाधड़ी के 39,500 रुपये बरामद ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18/01/25 को अठेहा बाजार में एक साइबर कैफे से 51000 रुपये की धोखाधडी करने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/25 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयपुर श्री राधेबाबू के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव हमराह उ0नि0 कैलाश यादव, हे0का0 राममिलन यादव, का0 राहुल प्रताप सिहं, का0 जुगेन्द्र प्रताप सिहं द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/25 धारा 318(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त आलोक कुमार मिश्रा उर्फ विक्की पुत्र कमलाकान्त मिश्रा निवासी ग्राम पूरेदेवीदीन सिंह का पुरवा मजरे बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र उदयपुर के सेमरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त मुकदमें में बरामदगी के आधार पर धारा 338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गई ।

पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 18.01.2025 को मैंने ही अठेहा में मो0 अख्तर की दुकान से 51000 रुपये का धोखाधड़ी किया था । आज किसी दूसरी जगह पर धोखाधड़ी करने के लिये जा रहा था । कि आप लोगों ने पकड लिया पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो उसकी जीन्स की दाहिनी जेब से 29500 रुपये तथा पीछे की जेब से 10000 रुपये बरामद हुए पूछने पर बताया कि यह वही पैसे हैं जो मैंने अठेहा से धोखाधड़ी किये थे । तथा मोटर साइकिल के सम्बन्धित कागजात मांगने पर दिखाने से कासिर रहा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. आलोक कुमार मिश्रा उर्फ विक्की पुत्र कमलाकान्त मिश्रा निवासी ग्राम पूरेदेवीदीन सिंह का पुरवा मजरे बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

बरामदगी-
1- 01 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर ।
2- 04 अदद नम्बर प्लेट ।
3- धोखाधड़ी के 39,500 रुपये बरामद ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव हमराह उ0नि0 कैलाश यादव, हे0का0 राममिलन यादव, का0 राहुल प्रताप सिहं, का0 जुगेन्द्र प्रताप सिहं थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

➡️अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना महेशगंज पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के गोपालापुर अंडरपास गंगा एक्सप्रेस-वे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 16.10.2024 को वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना महेशगंज में अन्तर्गत धारा -137(2), 87 बी0एन0एस0 का अभियोग बनाम 01 नामजद अभियुक्त पंजीकृत है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महेशगंज श्री मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह का0 विनय कुमार, का0 राहुल द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना महेशगंज में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा -137(2), 87 बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकुश सरोज (गोलू) पुत्र बंशीलाला निवासी ग्राम बोधी का पूरवा झींगुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 23.01.2025 को थानाक्षेत्र महेशगंज के गोपालापुर अंडरपास गंगा एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग से संबंधित पीड़िता/ अपहृता सकुशल बरामद ।

गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 64(2)ड़ बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01-अंकुश सरोज (गोलू) पुत्र बंशीलाला निवासी ग्राम बोधी का पूरवा झींगुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह का0 विनय कुमार, का0 राहुल थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

➡️अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के ढ़कवा ओवरब्रिज के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 01.07.2024 को वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में अन्तर्गत धारा -363 भादवि0 का अभियोग बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आसपुर देवसरा श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 श्रीप्रकाश, हे0का0 राजनारायण पटेल द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना आसपुर देवसरा में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा -363 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त दुर्गेश गौतम पुत्र विनोद गौतम निवासी ग्राम कवेंली थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को दिनांक 23.01.2025 को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ढ़कवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 366, 376(3) भादवि0 व 3/4 व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01-दुर्गेश गौतम पुत्र विनोद गौतम निवासी ग्राम कवेंली थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 श्रीप्रकाश, हे0का0 राजनारायण पटेल थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 रियाजुद्दीन अहमद मय हमराह का0 मोनू कुमार, कां0 गौतम मौर्या द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, वाद सं0-10107/21 मु0अ0सं0-156/1996 धारा 324,504,506 भादवि से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों, 1. रामआधार पुत्र राम अवध 2. महादेव पुत्र रामलाल निवासीगण ग्राम भवसरनपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. रामआधार पुत्र राम अवध निवासी ग्राम भवसरनपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. महादेव पुत्र रामलाल निवासी ग्राम भवसरनपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 रियाजुद्दीन अहमद मय हमराह का0 मोनू कुमार, कां0 गौतम मौर्या थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।


थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

➡️अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दी के कब्जे से 05 अदद देशी बम बरामद किये गये

➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत रामपुर कसिहा पुल के पास से 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

➡️ अभियुक्त पर दुष्कर्म, लूट, चोरी, गुण्डा, गैगस्टर व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के 15 अभियोग विभिन्न जनपदों में है दर्ज

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयपुर श्री राधेबाबू के नेतृत्व में उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह का० गिरजाशंकर, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 विधिचन्द्र द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.01.2025 को 05 अदद देशी बम के साथ 01 अभियुक्त शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दी अली निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र के रामपुर कसिहा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दी अली निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से 05 अदद देशी बम बरामद किया गया । बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 4/ 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दी अली निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।

आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं-79/21 धारा 506/504/323 भादवि थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0-105/21धारा 468/467/420/419/413/411 भादवि थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0- 447/21 धारा 411/392 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
04- मु0अ0सं0-452/21 धारा 411/392 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
05- मु0अ0सं0-270/21धारा 363/366/376/365 भादवि व पाक्सो एक्ट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0-16/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
07- मु0अ0सं0-71/20 धारा 188 भादवि थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
08.- मु0अ0सं0- 95/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
09- मु0अ0सं0- 03/24 धारा 3 (1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0- 129/24 धारा 352/115(2)/333/351(2) बीएनएस थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ0सं0- 127/24 धारा 191(2)/115(2)/333/351 (2) बीएनएस थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0-10/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
13- मु0अ0सं0- 247/24 धारा 303(2), 317 (2),352 बीएनएस थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी ।
14- मु0अ0सं0-30724 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी ।
15- मु0अ0सं0- 332/24 धारा 132 बीएनएस थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
05 अदद देशी बम बरामद ।

पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह का० गिरजाशंकर, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 विधिचन्द्र थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीगंज के उ0नि0 राजनाथ यादव मय हमराह हे0का0 बृजेश शुक्ला व का० राजू गौड़ द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, अ0सं0 206/ 92 धारा 323/325/506 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त टिल्लू उर्फ हरिश्चन्द्र पुत्र नान्हू नि० निवासी नरी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.टिल्लू उर्फ हरिश्चन्द्र पुत्र नान्हू नि० निवासी नरी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 राजनाथ यादव मय हमराह हे0का0 बृजेश शुक्ला व का० राजू गौड़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

प्रेस नोट दिनांक 23.01.2025 जनपद प्रतापगढ़

👉”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में प्रतापगढ़ पुलिस एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय हत्या के अभियोग से संबंधित 04 अभियुक्तों, प्रत्येक को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया ।

➡️श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” को निरन्तर सफल बना रही है प्रतापगढ़ पुलिस ।

➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” तहत हत्या के अभियोग में अभियुक्तगण को वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को मिली सजा-

➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में मा0 न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायधीश जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी अभियुक्तगण- 1.कमलापति पाण्डेय 2. पशुपतिनाथ पाण्डेय 3. अभिमन्यु पाण्डेय सुतगण त्रियुगीनारायण पाण्डेय 4. त्रियुगीनारायण पाण्डेय सुत स्व0 बलभद्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम नसीरपुर पूरे बेनीदीन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को सजा सुनायी गयी ।

जनपद प्रतापगढ़ थाना उदयपुर के मुकदमा में दोषसिद्ध का विवरण-
➡️अभियुक्तगण 1.कमलापति पाण्डेय 2. पशुपतिनाथ पाण्डेय 3. अभिमन्यु पाण्डेय सुतगण त्रियुगीनारायण पाण्डेय 4. त्रियुगीनारायण पाण्डेय सुत स्व0 बलभद्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम नसीरपुर पूरे बेनीदीन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ के विरूद्ध अपराध संख्या– 257/2016 धारा 302/34/323/504/427 भा0दं0वि0 व 30 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

➡️अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर दिनांक 10.01.2017 आरोप पत्र माननीय न्या0 प्रेषित किया गया ।

➡श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तगणों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग में डीजीसी(क्रि0) श्री योगेश शर्मा, एडीजीसी(क्रि0) श्री विक्रम सिंह विवेचक नि0 श्री सुरेश चन्द्र तिवारी व थाना उदयपुर के पैरोकार का0 अनिरूद्ध सिंह की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 23.01.2025 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी अभियुक्तगण 1.कमलापति पाण्डेय 2. पशुपतिनाथ पाण्डेय 3. अभिमन्यु पाण्डेय सुतगण त्रियुगीनारायण पाण्डेय 4. त्रियुगीनारायण पाण्डेय सुत स्व0 बलभद्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम नसीरपुर पूरे बेनीदीन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को धारा 302/34/323/504/427 भा0दं0वि0 व 30 आर्म्स एक्ट में दण्डित किया गया ।

सजा का विवरण-

  • धारा 302/34 भा0दं0वि0 में प्रत्येक को सश्रम आजीवन कारावास व 20000/- रू0 अर्थदण्ड व अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास
  • धारा 323/34 भा0दं0वि0 के अपराध में प्रत्येक को 01 वर्ष का साधारण कारावास व 01 हजार रू0 का अर्थदण्ड, अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास
  • धारा 504 भा0दं0वि0 में प्रत्येक को 02 वर्ष का साधारण कारावास व 2000/- रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास
  • धारा 427 भा0दं0वि0 के अपराध में प्रत्येक को 02 वर्ष का साधारण कारावास व 2000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास
  • धारा 30 आयुध अधिनियम के अपराध में अभियुक्त पशुपतिनाथ पाण्डेय को 06 माह का साधारण कारावास व 2000/- रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाता है । अदा न करने पर 02 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा ।
Facebook Comments