➡ बीट आरक्षी के सर्तकता से 01 इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार
➡थाना दिलीपपुर के मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द ने इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिंकजा
➡ मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द ने साये की तरह विछाए रखी अपनी पैनी नजर
👉 एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये थाना दिलीपपुर के मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द व आरक्षी निर्दोष कुमार को प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्त्म प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश
➡थाना दिलीपपुर के अतंर्गत अभियुक्त को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बाबा बेलखरनाथ पुल के पास ग्राम यहियापुऱ के पास से किया गया गिरफ्तार
➡ गिरफ्तार गैंगस्टर अतंर्जनपदीय अभियुक्त लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट जैसे गम्भीर उपराध में संलिप्त हैं
👉दिनांक 22.01.2025 को थाना दिलीपपुर के आरक्षी निर्दोष कुमार के सहयोग से मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 इनामियां वांछित अभियुक्त चन्दन पाठक पुत्र श्रीधर पाठक निवासी ग्राम नजियापुर (घोरका मुफरिद) थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद में अपराध नियंत्रण/संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना दिलीपपुर के बहादुर मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र बिन्द के सहयोग से आज दिनांक 23.01.2025 को थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना दिलीपपुर में 01 इनामियां वांछित अभियुक्त रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ उम्र -32 वर्ष को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बेलखर नाथ पुल के पास ग्राम यहियापुर के पास से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 12/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ उम्र -32 वर्ष
रोशन सिंह उर्फ राजकेशर सिंह पुत्र धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम खूजीकला जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 009/23 धारा 323 504 भादवि दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 195/23 धारा 397, 504, 506 भादवि दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 85/15 धारा 323 भादवि कन्धई जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 151/23 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट फूलपुर गोमती कमि0 वाराणसी
- मु0अ0सं0 346/11 धारा 325, 323, 504, 506 भादवि रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 194/24 धारा 2/3 यूपी गैंग0 एक्ट थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 12/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़