प्रतापगढ़ से बहुत बड़ी खबर अज्ञात बदमाशों ने पाँच करोड़ की लूट बड़ी घटना को दिया अंजाम,हथिगँवा थाना क्षेत्र में बेखौफ हुए बदमाश ,अपराध का बढ़ा पारा ,बदमाशों ने व्यापारी से बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम ,गाड़ी को ओवरटेक कर बदमाशों ने व्यापारी से असलहे के दम पर लूटे लगभग 5 करोड रूपये,बनारस से कानपुर जा रहे व्यापारी की रैकी कर बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम ,पीड़ित व्यापारी ने थाने में किया शिकायत ,मौके पर एसपी शिव हरी मीना भी भारी भरकम फोर्स के साथ पहुंचे,हथिगँवा थाना क्षेत्र के जहानाबाद मैं नेशनल हाईवे पर लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम।

सूत्रों के अनुसार कोखराज हंडिया बाईपास मे हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद ओवर बृज के पास बनारस के स्कार्पियो सवार ब्यापारी से बोलेरो पिक अप सवार बदमाशों ने की लूट स्कार्पियो व ड्राइवर को कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र मे छोड़े
रात तीन बजे की घटना
सूत्रों के मुताबिक करोङो की लूट
मौके पर पुलिस प्रशासन जाँच पड़ताल में

Facebook Comments