नगर कोतवाली के राजगढ़ के रम्मन का पुरवा पटेल बस्ती में पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। घटना के बाद परिवार के लोग चुप्पी साधे रहे। पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पहुंचे भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन के बाद पुलिस ने पति व सास को हिरासत में ले लिया
नगर कोतवाली के राजगढ़ के रम्मन का पुरवा पटेल बस्ती के रहने वाले अश्वनी पटेल उर्फ बबलू की शादी प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की रहने वाली आरती देवी (22) के साथ 27 जून 2020 को हुई थी। शादी के बाद से ही आरती और अश्वनी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। मायकेवालों का आरोप है कि अश्वनी व उसके परिजन आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दहेज में दो लाख रुपये व सोने की चेन की डिमांड कर रहे थे। जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई। प्रताड़ना से तंग होकर आरती मायके चली गई
रिश्तेदारों के साथ हुई पंचायत के बाद 19 मई 2022 को पति उसे विदा कराकर लाया था। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा मगर, चार दिन पहले फिर से विवाद शुरू हो गया। बृहस्पतिवार की रात अश्वनी और आरती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। आवेश में आकर अश्वनी ने डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। वह बचाने के लिए गुहार लगाती रही मगर, अश्वनी के सिर पर जैसे खून सवार था। धारदार हथियार से भी आरती पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।