विधायक लिखी स्कॉर्पियो पर बैठकर आधी रात हूटर बजाकर घूम रहा पुलिस को दिखाया रहा था धौंस स्कॉर्पियो सीज

प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहनगंज में वाराणसी लखनऊ हाईवे पर मोहनगंज में हाईवे पर खड़ी स्कॉर्पियो स्कूटर बज रहा था जिससे किसी ने सूचना पुलिस को दी तो एसओ पुलिसकर्मियों के साथ आए और देखा तो विधायक लिखी स्कॉर्पियो पर बैठकर चालक होटल बज रहा था पुलिस को भी धौंस दिखाने लगा अपनी पहुंच ऊपर तक बताते हुए उसके बारे में जानकारी करने की बात कहने लगा इसके बाद पुलिस ने गाड़ी कोशिश कर चालक का मेडिकल कराया तो सर आपके नशे में होने की पुष्टि हुई पुलिस ने स्कॉर्पियो सेट कर तो दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही एसओ का फोन बजने लगा और पैरवी के लिए सफेदपोश के साथ अधिकारियों के फोन भी आए हालांकि स्कॉर्पियो चीज करने के बाद चालक का मेडिकल पुलिस ने करवाया जिसने शराब पी रखी थी

Facebook Comments