कानपूर देहात में दो वर्गों के वर्ग संघर्ष के मामले ने अब राजनैतिक रंग ले लिया है आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल गांव और हॉस्पिटल में जाकर पीड़ितों से मिला कानपूर देहात के मंगटापुर गांव में १३ फरवरी को दो वर्गों में जातीय संघर्ष हो गया था जिसको लेकर एक वर्ग के सैकड़ो लोगो ने दूसरे समुदाय के दलित लोगो के घरो पर हमला कर दिया था जिसमे दर्जनों लोगो को घर में घुसकर मारा गया था जिसमे दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे अठ्ठारह घायलों को कानपूर नगर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था पुलिस ने इस मामले में 11 लोगो को अबतक गिरफ्तार किया है बाकी की तालाश कर रही है
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार पीएल पुनिया के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहले पीड़ित परिवारों से मिलने मंगट पुर गांव पहुंचा उसके बाद जिला हॉस्पिटल कानपूर आकर घायलों से मुलाक़ात की घायलो में कई महिलाये और दो बच्चे भी है महिलाओ के साथ इन लोगो ने पांच साल के बच्चे आदर्श से भी उसका हालचाल जाना आदर्श का हाथ टुटा है परिजनों का कहना है उसको आरोपियों ने फेक दिया था
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ितों से मिलने के बाद योगी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया की हमला करने वाले एक राजनैतिक दल से जुड़े है उनको बीजेपी सरकार का सरक्षण है हमलावरों ने जिस तरह महिलाओ और बच्चो को घेर कर मारा है उससे पता चलता है की इस बीजेपी सरकार में दलितों और महिलाओ पर कैसे अत्याचार हो रहे है कांग्रेस पार्टी इसको लेकर सडको पर आंदोलन करेगी

Facebook Comments