इटावा। अपने पैतृक गांव सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों की होली,
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुँचे अखिलेश यादव के मंच पर,
अखिलेश रामगोपाल यादव से होली पर्व शिवपाल की हुई शिष्टाचार मुलाकात।
आखिलेश मुलायम ने खेली फूलो की होली, होली के मंच पर पहुँचे शिवपाल सिंह के अखिलेश यादव ने पैर छू कर किया स्वागत,
लेकिन नही हुई किसी मे कोई बात, वही शिवपाल के मंच पर पहुँचने से लगे चाचा भतीजे ज़िंदाबाद के नारे,
नारो से गुस्साये अखिलेश ने मंच से लोगो से कहाँ ” आज के बाद होली मनाने नही आऊंगा सैफई अगर इस तरह सीमाएं तोड़ी हर चीज़ की मर्यादाएं होती है सीमाएं तोड़ी तो राजनीति अपना अलग रास्ता ढूंढ लेती है” वही मंच पर पहुँचे रामगोपाल के नज़दीक बैठे रहें अखिलेश, नही हुई चाचा शिवपाल से कोई बात…
Facebook Comments