पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसक घटनाओं पर मायावती ने जताई चिंता, कार्रवाई की मांग
लखनऊ।यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होते ही कई जगहों पर हिंसा और झड़प के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, अब इन मामलों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है बसपा प्रमुख मायावती ने इन मामलों को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की हैम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुई हैं।. गोरखपुर, आजमगढ़ सहित कई जिलों में चुनाव में हार-जीत को लेकर लोगों ने उपद्रव किया, अराजकता फैलाई यहां तक कि कई पुलिस स्टेशनों या पुलिस चौकियों को भी आग के हवाले कर दिया गया साथ ही कुछ लोगों की हत्या भी हुई है. इसको लेकर मायावती ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Facebook Comments