फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाले एलएलबी की छात्रा का शव पहुंचे पर मचा कोहराम
प्रतापगढ। जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा की रामकृष्ण द्रिवेदी की बेटी कोमल 23 लखनऊ के एक कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। कृष्णानगर में तीन अन्य छात्राओ के साथ निजी छात्रावास में रहती थी। कुछ दिन पहले दोनो छात्राएं घर चली गई थी कोमल कमरे में अकेले थी। एक दिन पहले कोमल अपने मां से बात कर रही थी और परीक्षा में नंबर कम आने से बहुत परेशान थी जब की मां ने बहुत समझाया की परेशान न हो मेनाहत करे और अगली बार अच्छा नम्बर आयेगे । लेकिन अगले दिन शनिवार को उसका कमरा देर तक नही खुला तो कमरा मालिक ने खिड़की तोड़ दी देखा कोमल का शव फंदे पर लटकता मिला जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था आज रविवार को घर शव पहुंचा तो कोहराम मच गया।
Facebook Comments