जनवरी में गरमी से जनता हैरान पर मौसम विभाग ने चेताया, सावधान… ठंड अभी जाएगी नहीं

लखनऊ।मौसम का मिजाज में जिस तेजी से बदल रहा है, जनता हैरान रह गई है। नए साल की शुरुआत में कड़ाके की ठंड ने जहां लोगों कंपकपा दिया था ठीक पांच दिन बाद लखनऊ की जनता गरम कपड़ों के बीच माथे से पसीना पोंछा रही थी। पूरा दिन लोग बदले मौसम पर चर्चा कर रहे थे। राजधानी लखनऊ में पांच जनवरी का दिन बीते 12 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा। जब मौसम विभाग ने इसकी वजह बताई तो पता चला कि मंगलवार को पारा अचानक 6.9 डिग्री बढ़कर 27.8 डिग्री तक जा पहुंचा।

सावधान, ठंड अभी जाएगी नहीं :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, भले ही अधिकतम तापमान चढ़ा है लेकिन ठंड अभी जाएगी नहीं धीरे-धीरे एक फिर बढ़ेगी। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने का आसार हैं। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे सुबह हल्का कोहरा रहेगा।

Facebook Comments