बिजनौर. स्योहारा थाने के दरोगा की अचानक हार्ट अटैक आने से गुरुवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एसएसआई (उपनिरीक्षक) रफल सिंह सैनी सुबह घूमकर थाने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह नीचे गिर पड़े। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा ले गए। जहां डॉक्टरों ने एसएसआई को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Facebook Comments