मामला है इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताज़ा रिजल्ट का जहाँ उर्दू विभाग के परास्नातक का परिणाम घोषित हुआ जिसमे हिफजुर्रहमान अंसारी( फ़ैज़) s/o मोहम्मद मुस्तफा अंसारी( पूर्व प्रधान फतुहा) निवासी ग्राम- फतुहां पोस्ट- हनुमानगंज जिला- प्रयागराज व दरख्शा मोईन संयुक्त रूप से टापर रहे.. के साथ ही इनका ग्रेजुएशन
(English literature Med. History Urdu)भी इसी विश्वविद्यालय से हुआ.. फैज़ शुरू से ही पढ़ाई में शानदार थे फैज़ ने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा 2012 में शिव दर्शन इंटरमीडिएट कॉलेज से दी थी और शानदार 77% के साथ उत्तीर्ण भी किया .इसी के साथ फैज़ ने 2014 में इमीडिएट की परीक्षा 84% के साथ उत्तीर्ण किया…
फैज़ के रिजल्ट आने के बाद से आस पास के घरों के साथ गांव में भी खुशी का माहौल है लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार दिया
वहीं फैज़ ने अपनी इस कामयाबी पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया ..व इस कामयाबी को अपने का श्रेय शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया