लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव 2021:अब फाइनल लिस्ट आ गई है जिससे राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशीयो की धड़कन बढ़ दी है वजह ये है कि पूर्व में जो क्षेत्र थे उसमे काफी हेरा फेरी कर दी गई। उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 15 मार्च से 7 अप्रैल के बीच हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है। यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी चुनाव की तारीखों को लेकर ऐसे ही संकेत दिए हैं। लेकिन इस बार परसीमान में राजनीतिक लोगो के धडकने बढ़ा दी है कुछ तो मैदान छोड़ दिये वही कुछ लोग अपने अपने वोट साधने में लगे हुए है।
प्रतापगढ़। इस बार परसीमन में पुराने सदस्यों की धड़कन बढ़ा दी है परिसीमन में उनके क्षेत्र के बहुत सारे गाँव को इधर से उधर कर दिया गया है जिससे उनकी बेचैनियां बढ़ गई है। अब वो अपने नए क्षेत्र में वोट सेंध मारने में लगे है । वही कुछ लोग परिसीमन की वजह से चुनाव ही नही लड़ने का फैसला कर लिया है।