प्रतापगढ़ मे हुई लूट का एमपी पुलिस ने किया खुलासा
वाराणासी के आभूषण कारोबारी के मुनीम और ड्राइवर से प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहानाबाद के पास हाईवे पर शनिवार रात लूट हुई थी।इस लूट से तीन जिलों की पुलिस की नींद उड़ गई थी। इस लूट का मध्य प्रदेश की सिवनी पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक 31 जनवरी को थाना कुरई में राहगीरों द्वारा सूचना मिली कि एक कार से जले हुए नोटों को उड़ते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आई।
सिवनी के पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी कुरई को मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए बोला जिसपर तत्काल जबरदस्त चेकिंग शुरू हुई और संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गयी।
कार की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में रुपयों के साथ जले हुए नोट भी मिले। पुलिस ने मौके से कुल 1 करोड़ 74 लाख रुपये बरामद किया। पुलिस के मुताबिक कार सवार व्यक्ति हरिओम यादव ने बताया कि वह मुबंई में गाड़ी चलाता है और उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है।
बनारस से वो अक्सर अपनी गाड़ी में नगद रुपये लेकर मुबंई या दिल्ली जाता है, जहां से वो उन्हें सोना-चांदी में बदलकर वापस बनारस लौट आता है।इस काम के लिए मालिक से अच्छी राशि मिल जाती है।
हरिओम यादव ने बताया कि उसकी गाड़ी खराब थी।उसने अपने मित्र सुनील की इनोवा ली और एक तीसरे व्यक्ति ग्यास बाबू के साथ मिलकर 29 जनवरी को मुबंई से रवाना हुए। तीनों भुसावल, इंदौर, देवास, झांसी, कानपुर होते हुए इलाहाबाद इटावा मार्ग पर पहुंचे।
इलाहाबाद से पहले ही प्रतापगढ़ के पास एक ढाबे पर हरिओम का भाई हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ बाइक से आया और इनोवा गाड़ी में पैसों से भरे पैकेट रखकर वहां से चले गये। इसके बाद हरिओम यादव,सुनील और ग्यास बाबू इनोवा से मैहर होते हुए जबलपुर मार्ग से सिवनी के रास्ते मुबंई जा रहे थे।सुकतरा के पास इंजन गरम होने के कारण वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया और गाड़ी में आंशिक तौर पर आग लग गयी।ड्राइवर ने इंजन का बोनट खोलने पर इंजन के पास छिपाकर रखे हुए नोट जलने लगे व हवा में उड़ने लगे उड़ते हुए नोटों को गुजर रहे लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
उड़ते हुए नोटों की सूचना पाकर पुलिस कैसे पीछे रहती फौरन सिवनी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों अभियुक्तों हरिओम यादव, सुनील वर्मा, ग्यास बाबू को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रोहित काकोडिया, सब इंस्पेक्टर आरपी गायधने, सब इंस्पेक्टर दामिनी हेड़ाउ, सब इंस्पेक्टर करिश्मा चौधरी, एएसआई रघुराज चौधरी, आर मनीराम यादव, आर अरुण, आर चंचलेश, कमलेश, आर महेन्द्र, आर पंकज, आर सूरज, आर दिलीप ने मुख्य भूमिका निभाई।