नही मिल रहा है कोई क्लू, हर एंगल से जांच कर रही हैं पुलिस
पट्टी में सर्राफ की साथ बाइक से घर जा रहे थे सर्राफ की हत्या के मामले में राजफाश अभी तक पुलिस नही कर सकी है। मंगरौरा बाजार में हुई 16 लाख रुपये की लूट की घटना का राजफाश करना भी पुलिस के लिए अभी चुनौती बनी हुई है। सर्राफ की हत्या में पुलिस की जांच कई बिंदुओं पर चल रही है। वहीं इनाम देने की घोषणा करने के बाद भी 16 लाख की लूट में बदमाशों का कोई क्लू नहीं मिल सका है। पट्टी कस्बे से सटे रायपुर गांव निवासी सर्राफ मोहम्मद अहमद नौ जनवरी की शाम दुकान बंद करके बाइक से बड़े भाई मुस्तकीम के घर से पहले बाइक सवार बदमाश गोली मारकर मोहम्मद अहमद की हत्या करके जेवर भरा बैग लूट ले गए थे । बैग में दो लाख रुपये नकद, 19 लाख रुपये के जेवर थे। मौके पर पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश ने घटना के राजफाश के लिए कोतवाल नरेंद्र सिंह को 72 घंटे का समय दिया था, लेकिन एक महीने बाद भी पुलिस बदमाशों का क्लू नहीं लगा सकी है। पुलिस आशनाई, प्रापर्टी के विवाद और पैसे से लेन-देन सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दूसरी घटना में राइस मिल संचालक को सुबह मंगरौरा बाजार स्थित अपनी राइस मिल पर पहुंचे। उनका चालक सूबेदार पैसों भरा बैग लेकर दफ्तर की ओर जा रहा था, तभी बाइक से पहुंचे दो बदमाश तमंचा सटाकर पैसों भरा बैग लूटकर भाग निकले थे। इस घटना में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन क्लू नहीं मिला। तीन दिन पहले बदमाशों के बारे में बताने वाले को पुलिस ने 50 हजार की इनाम देने की घोषणा की। इसके बाद भी बदमाशों के बारे में कोई क्लू नहीं मिल सका।

Facebook Comments