Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार लगतार प्रयास कर के बाबूबली विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की कवायद कर रहे लेकिन पंजाब सरकार लगातार विधायक मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे।

गैंगस्टर की श्रेणी में आते हैं पंजाब की जेल में इन्ज्वाय कर रहा है जबकि पता नही क्यों पंजाब सरकार उसका पक्ष ले रही है । यूपी सरकार ने कहा कि यूपी की अदालतों में गंभीर मामलों मे ट्रायल रुका हुआ है । मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रायल कराया जा सकता है इतने पुराने मामलों में यूपी सरकार को इतनी जल्दी क्यों है । यूपी की तरफ से पेश हुए SG तुषार मेहता ने कहा कि । पंजाब सरकार यूपी भेजने का विरोध कर रही है । पंजाब सरकार का कहना है कि मुख्तार अंसारी डिप्रेशन का शिकार है और वो कहता है कि वो स्वतंत्रता सैनानी के परिवार से है । तुषार मेहता ने कहा कि हकीकत में वो गैंगस्टर है और उसने पंजाब में केस के लिए ज़मानत इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वो वहाँ की जेल में ख़ुश है

Facebook Comments