प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थानांतर्गत डेरवा बाज़ार में सड़क के बीचों बीच सत्ता-शासन की हनक का हाई बोल्टेज ड्रामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…
जहाँ पुलिस चेकिंग के दौरान खुद को विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष बताते हुए सिपाही से भिड़ गए नेताजी…
बीच सड़क पर आधे घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
सिपाही ने गाड़ी क्या रोक ली तो चढ़ गया नेताजी का पारा
रात के अंधेरे में गाड़ी रोकने पर आगबबूला हुए नेताजी…
दूसरे को तमीज़ का पाठ पढ़ाने वाले नेता जी ख़ुद ही कर रहे हैं बद्तमीजी से बात…
नेता जी चिल्लाने की आवाज सुनकर पर सड़क पर इकट्ठा हुए सैकड़ों लोग वायरल वीडियो प्रतापगढ़ ज़िले के जेठवारा थानांतर्गत डेरवा बाजार का बताया जा रहा है वयरल वीडियो में सिपाही पर खुद को विहिप का जिला अध्यक्ष बताते हुए रौब झाड़ रहे हैं नेता जी…बड़ा सवाल आखिर खाकी की चेकिंग से क्यों भड़के नेता जी? क्या सत्ता की हनक रखने वाले रसूखदार नेताओं औऱ आम नागरिक के लिए सरकार ने अलग-अलग तरह के कानून बना रखें हैं?बीती रात ख़ाकी के इक़बाल पर नेता जी ने फ़िर खड़े कर दिए हैं सवाल!