Ayodhya
अंजली किन्नर की धूमधाम से हुई शादी
किन्नर अंजली ने किया विवाह लिए सात फेरे; बनी जीवन साथी
अयोध्या
राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में किन्नर अंजली सिंह पुत्री स्वर्गीय अनिल सिंह की शादी धूमधाम से की गई दूल्हा बने शिव कुमार वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा निवासी ग्राम सभा गहरौली मजरे शुकुलपुर थाना कोहडौर जिला प्रतापगढ़ के विवाह उत्सव में दर्जनों बराती शामिल होकर आधी रात तक शादी का आनंद लेते रहे हैं।
शादी के बाद सफल जीवन व्यतीत करने का
विवाहिक जोड़े को आशीर्वाद देने में मुख्य रूप से भाजपा नेता चौरेबाजार मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, श्याम जी चौरसिया, मोनू सोनी, भवानी पान्डे, दीपक कुमार, राम कुमार पांडे, वकील राकेश तिवारी, आदि लोग उपस्थित रह कर आशीर्वाद दिया है।
जनपद प्रतापगढ़ के निवासी शिव कुमार वर्मा बने दूल्हा
जनपद प्रातापगढ़ के गहरौली से अयोध्या पहुंची बारात
वैदिक रीति रिवाज से नंदीग्राम में हुआ विवाह कार्यक्रम
अग्नि को साक्षी मानकर परिणय शूत्र में बंधे वर वधु
बराती के रूप में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता
वर-बधू को दोनों पक्षों ने दिया आशीर्वाद