अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने अपराध से अर्जित धनराशि से बनाई गैंगेस्टर संजय यादव की संपत्तियों में तीन मकान को कुर्क कर दिया है। दरअसल, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव के संजय यादव पर अकेले गौरीगंज थाने में 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले दिनों संजय यादव का गांव के बीच स्थित एक मकान, बोलेरो जीप व बाइक को कुर्क किया था। पुलिस ने संजय द्वारा अपराध से एकत्र राशि से संभावा बाजार में बनाए गए तीन मकानों को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में कुर्की की अपील की थी। अमेठी जिलाधिकारी ने पांच फरवरी को कुर्की का आदेश पारित कर दिया था। एचओ गौरीगंज राजेश कुमार सिंह, एलओ जायस भरत उपाध्याय के साथ मुंशीगंज थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई करते हुए तीनों मकानों को सील कर दिया। एसएचओ ने कहा कि बाजार में स्थित करीब एक करोड़ की लागत से बने संजय के तीनों मकानों को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है।