प्रतापगढ़। फतनपुर थाना क्षेत्र के बिच्छुर में शव मिलने से इलाके में सनसनी ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को लब्जे में लेने के लिए ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई।
प्रधान के भाई की हत्या से हड़कम्प,रस्सी से हाथ-पैर बंधा नाले में मिला युवक राहुल यादव का शव,गलाघोंट कर हत्या करने की आशंका,कल शाम से पूजा के लिए निकला प्रधान का भाई हुआ था गायब,हत्या से नाराज ग्रामीण पुलिस को नही उठाने दे रहे शव,चुनावी रंजिश में हत्या करने की आशंका,
आज दिनांक 18.02.2021 को सुबह लगभग समय 08ः00 बजे थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे विच्छूर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर जांच की गई तो पाया गया कि वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (उम्र करीब 24 वर्ष) पुत्र राम कुमार यादव नि0 ग्राम पूरे विच्छूर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ का शव गांव के बाहर मैदान (टीला) में पाया गया है, घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ घटनास्थल निरीक्षण के लिये रवाना हैं, परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर संदेह व्यक्त किया गया है, जिनको पकड़ने के लिये टीमे रवाना हैं, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।