यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों को लगी कोरोना वेक्सीन दीवानगंज पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह व चौकी पर ही आरक्षी दिलीप कुमार व सभी पुलिसकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन चौकी की क्षेत्रीय अस्पताल CHC शीतलागंज में लगी वैक्सीन

अब तक 68.5 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली तो 42.4 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज लगी है.

भारत में अब तक 92 लाख के करीब हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बुधवार शाम 6 बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख 98 हजार 352 सेशन के माध्यम से 91 लाख 86 हजार 757 वैक्सीन की खुराक दी गई.

इनमें 61 लाख 79 हजार 669 हेल्थ केयर वर्कर्स शामिल हैं जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 3 लाख 42 हजार 116 हेल्थ केयर वर्कर्स हैं जिन्हें दूसरी डोज़ दी गई है. अब तक 68.5 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली डोज़ लग चुकी है जबकि 42.4 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स हैं जिन्हें दूसरी डोज़ लगी है. राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के 33वें दिन शाम 6 बजे तक कुल 1 लाख 8 हजार 527 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिसमें से 1 लाख 21 हजार 788 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 65 हजार 739 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई थी. वहीं 26 लाख 64 हजार 972 फ्रंट लाइन वर्कर्स को ये वैक्सीन लग चुकी है. ये कुल फ्रंट लाइन वर्कर्स का 28.9 फीसदी है.

9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले खुराक के लिए रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्करों में से 75 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण किया है. ये राज्य बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, लक्ष्य द्वीप, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश हैं.

वहीं आठ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के लिए रजिस्टर्ड हैल्थ केयर वर्करों के 50 फीसदी से कम टीकाकरण किया है. ये राज्य मेघालय, लद्दाख, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, नागालैंड, चंडीगढ़, पुडुचेरी हैं.

इसके अलावा 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के लिए 40 फीसदी से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया है. ये राज्य मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, त्रिपुरा, राजस्थान, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और बिहार हैं.

Facebook Comments