आज दिनांक 20.02.2021 को थाना रानीगंज पर आवेदक आसिफ पुत्र मो0 अमीन निवासी रस्तीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा सूचना दी गई कि उनके लड़के मो0 आरिफ उम्र 03 वर्ष को गांव की ही अलीमुन्निशा पत्नी कौशर के द्वारा मारापीटा गया है व उनके पति कौशर पुत्र मोहर अली के द्वारा धमकी दी गई है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि आवेदक आसिफ उपरोक्त का बच्चा मो0 आरिफ जोकि हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहा था व खेलते वक्त कौशर उपरोक्त के बच्चे सिफा व आवेदक के बच्चे व वहां पर मौजूद कुछ अन्य बच्चों में खेल-खेल में झगड़ा हो गया था जिसमें कौशर उपरोक्त के बच्चे सिफा को हल्की-फुल्की चोट लग गई थी। इसी बात को लेकर उभयपक्षों में कहासुनी हो गई थी। जब उभयपक्षों को आमने-सामने बुलाकर बात की गई तो उभयपक्षों द्वारा बच्चों के खेलने की बात को लेकर हुए विवाद में कोई कार्यवाही न करने की बात कही गई व सुलहनामा प्रस्तुत किया गया। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।