थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे बिच्छूर में हुए ’’ब्लाइंड मर्डर’’ का सफल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना फतनपुर पुलिस को मु0अ0सं0 37/21 धारा 364, 302 भादवि व बढोत्तरी धारा 120बी, 201 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबाइल फोन तथा रस्सी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- संतोष कुमार पाल उर्फ पंकज पुत्र दयाशंकर पाल नि0 जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
- विशाल पाल पुत्र राम सुन्दर पाल नि0 जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
- शिवम पाल पुत्र राम सुन्दर पाल नि0 जगदीशपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी का विवरण-
- दो अदद मोटर साइकिल (01 मोटर साइकिल पल्सर रंग लाल नं0 डीएल 5 एस ए 0244, 01 मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला नं0 यूपी 72 बी एफ 6386)
- 03 अदद मोबाइल फोन।
- घटना में प्रयुक्त रस्सी तथा गमछा।
दिनांक 18.02.2021 को सुबह थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे विच्छूर में वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव का शव गांव के बाहर मैदान (टीला) में पाया गया था। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर थाना फतनपुर पर मु0अ0सं0 37/21 धारा 364, 302 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त लोगों के बारें में खोजबीन की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना फतनपुर पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतनपुर श्री इन्द्रदेव मय हमराह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों खोजबीन/गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। बीती रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को बीरापुर सई नदी पुल के पास से गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (मृतक) हमलोगों को दोस्त था व हमलोगों के घर आना-जाना रहता था और हमलोग साथ में दावत भी करते थे। वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (मृतक) की हरकतें ठीक नहीं थी। उसकी इन हरकतों की वजह से हम सभी साथी उससे परेशान थे। दिनांक 15.02.2021 को हमलोगों ने मिलकर यह निर्णय कर लिया कि अब हमें इससे छुटकारा पाना है। दिनांक 17.02.2021 को हमलोग ग्राम पूरे बिच्छूर के पास स्थित डिग्री कालेज के पास आये और फिर संतोष ने अपने मोबाइल से फोन करके वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (मृतक) को वहां बुलाया। रात्रि लगभग 08ः00 बजे वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (मृतक) वहां अपनी मोटर साइकिल से आया। जिसे हमलोग संतोष के घर ले गये और वहां एक कमरे में हमलोगों ने मिलकर एक गमछा व एक रस्सी की मदद से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दिया था। उसके पश्चात वीरेन्द्र की लाश को उसी के मोटर साइकिल में बांधकर खेतों के रास्ते होकर चकरोड पर आये तथा आगे चलकर भीटे पर लाकर छोड़ दिये थे। फिर हमलोग वहां से भाग गये थे। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा इस घटना के अनावारण करने वाली टीम श्री अतुल अंजान त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रानीगंज, प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री इन्द्रदेव मय हमराह तथा स्वाट टीम, प्रतापगढ़ को संयुक्त रुप से 10000/- रु0 से पुरस्कृत किया गया।*
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक इन्द्रदेव, उ0नि0 सालिक प्रसाद पाठक, उ0नि0 रामजन्म पाण्डेय, उ0नि0 विनय कुमार सिंह, उ0नि0 अमित सिंह, आरक्षी मुकुल अग्रे, आरक्षी नरेन्द्र सिंह, आरक्षी राम नरेश जाट, आरक्षी हरेन्द्र सिंह, आरक्षी नेपाल सिंह, आरक्षी हरिवीर सिंह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।