देखें मुदस्सिर मेहंदी की खास रिपोर्ट..
पंचायत चुनाव 2021 के दिन बिल्कुल करीब हो रहे हैं।
सरकार व आयोग ने तारीख तो नही तय की है पर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से इशारा ज़रूर करदिया तैयारियां तेज़ हो गयी है तो आइए थोड़ा जानते हैं ग्राम पंचायत के नागरिकों का हक़ व ग्राम प्रधान का कार्य
आखिर ये पंचायत चुनाव है क्या यदि आप लोग इसे समझ गए तो आपकी ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम की भूमिका निभा सकती है,
क्या आपकी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत है,
क्या आपके ग्राम प्रधान ने पांच सालों में जनता की कभी खुली बैठक बुलाई,
क्या आपके ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों के कार्ययोजना की सार्वजनिक सलाह ली
क्या आपका ग्राम प्रधान एक ईमानदार और पारदर्शी विचार का है
क्या आपका ग्राम प्रधान हर पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया , कच्चे मकानों में निवास कर रहे परिवारों को आवास का पूर्ण लाभ दिया,या उसमें भी कमीशन खाया
क्या आपकी ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुआ हर घर मे शौचालय बना
क्या आपकी ग्राम पंचायत बरसात में जल जमाव से मुक्त हुआ,
क्या आपके ग्राम प्रधान गांव में पानी निकलने के लिए नाली का निर्माण करवाया,
क्या सभी को घर जाने के लिए खड़ंजे सड़क का निर्माण हुआ,
क्या आपके ग्राम प्रधान गरीब बेरोजगार लोगो को मनरेगा रोजगार योजना के तहत श्रमिक का पद दिया,
*क्या आपके ग्राम प्रधान ने आपकी ग्राम सभा मे साफ सफाई का उचित प्रबंध किया,हर गली मोहल्ले में कूड़ेदान रखवाया,
*क्या आपके घर के छोटे बच्चो को मुफ्त में दरिया मुफ्त में दवा जैसी चीजों का लाभ मिला,
*क्या आपके ग्राम सभा के हर गरीब बुजुर्ग विधवा विकलांग व्यक्तियों का पेंशन का लाभ मिला
*क्या आपकी ग्राम पंचायत में हर गली सड़को में सोलर लाइट मर्करी लाइट लगा के प्रकाश का उचित इंतजाम हुआ,
*क्या आपकी ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिर मस्जिद में सुंदरीकरण हुआ,
- क्या आपकी ग्राम सभा मे युवाओं के लिए जिम की व्यवस्था हुई,
*क्या आपकी ग्राम सभा मे सार्वजनिक पार्क का निर्माण हुआ,
*क्या आपकी ग्राम सभा मे लड़कियों के लिए हस्तकला, सिलाई सेंटर जैसे कार्यो का संचालन हुआ,
*क्या आपका ग्राम प्रधान आपकी सार्वजनिक समस्या बिजली नहर की सिंचाई जैसी सुविधाओं के सही संचालन के लिए आगे आया,
*क्या आपकी ग्राम सभा मे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ,
*क्या आपकी ग्राम सभा मे गर्मियों में लोगो के लिए सार्वजनिक प्याऊ का इंतजाम होता है,
*क्या आपकी ग्राम पंचायत ने सर्दियों में हर मुख्य स्थल में अलाव का इंतजाम होता है,
जितनी कार्य आपको गिनाए गए इन सब कार्यो का अधिकार आपके ग्राम प्रधान के पास होता है सरकार इन कार्यो के लिए भरपूर बजट भी देती है इसके बावजूद भी आपकी ग्राम सभा इन कार्यो से वंचित है,
तो ये समझ लीजिये की आपने एक भ्र्ष्टाचारी और बेईमान व्यक्ति को चुना है,ऐसे लोग आपकी ग्राम सभा को खोखला कर देंगे ,ऐसे व्यक्तियों को किसी के लिए सेवा भाव नही दिखता ना किसी की तकलीफ और समस्या दिखती है,इन्हें सिर्फ अपना निजी स्वार्थ दिखता है ऐसे व्यक्ति आपकी ग्राम सभा का नही बल्कि अपने विकास के पीछे परेशान रहते है,
ऐसे व्यक्तियों को उठा के सत्ता से बाहर फेकिये,
ऐसे भ्र्ष्ट लोग एक दीमक है ये आपकी पूरी ग्राम सभा को चाट जाएंगे आपको पता भी नही चलेगा,
किन्तु ऐसे बेईमान लोगो पे लगाम लगाने की चाभी आपके पास है,
वो है आपका वोट,
आइये इस पंचायत चुनाव में नई सोच नए इरादे नए विचारों के साथ अपने आने वाली पीढ़ियों के उचित भविष्य के लिए एक सही साफ स्वछ छवि के ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति का चयन करें,
गांव ही देश की रीढ़ है यदि आपका गांव नही विकसित होगा तो आपका देश नही विकसित होगा,
गांव और देश के गौरवो के लिए इस बार परिवर्तन करके नई शुरुआत करते है,
आपका एक वोट आपकी ग्राम पंचायत और आपके देश का तस्वीर बदल सकता है ,
इस पंचायत चुनाव में आप जरूर वोट करे यदि आप अपनी ग्राम पंचायत से बाहर है तो अपने ग्राम सभा मे जाके वोट करे,
ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करके अपने अधिकारो का उचित प्रयोग करे,